INTERACT WITH VC 

Hindi Workshop Organized


Hindi Workshop organized

 

 A Hindi Workshop was conducted in Central University of Kerala under the Town Official Language Implementation Committee (TOLIC), Kasaragod. The workshop was conducted for the Officers and Staff working in the Member Offices of the TOLIC. There are 29 member offices including Nationalized Banks, Central government Organizations and Public Sector Undertakings. The program was inaugurated by Prof. K C Baiju, Hon’ble Vice-chancellor (i/c) & Chairman, TOLIC. Prof. Muthukumar Muthuchami, Registrar(i/c) and Prof. Manu, Head Department of Hindi felicitated the function. Dr.T.K.Anish Kumar, Member Secretary,TOLIC delivered the welcome speech and Smt Amitha.S, Hindi Translator proposed the vote of thanks. Shri. Ramesh O, Chief Manager (OL & HR), Hindustan Organic Chemicals Limited, Kochi was the resource person of the Hindi Workshop. Shri. Ramesh O led the classes on “Official Language Implementation and the Role of Co-ordinators”.

 

 

हिंदी कार्यशाला आयोजित की गई

केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), कासरगोड के अधीन एक हिंदी कार्यशाला आयोजित की गई । यह कार्यशाला नराकास के सदस्य कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आयोजित की गई । नराकास, कासरगोड में राष्ट्रीयकृत बैंक, केन्द्रीय सरकारी संगठन एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम सहित 29 सदस्य कार्यालय हैं । कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी कुलपति एवं नराकास के अध्यक्ष, प्रो. के. सी. बैजु द्वारा किया गया । प्रो. मुत्तुकुमार मुत्तुच्चामी, प्रभारी कुलसचिव और प्रो. मनु, अध्यक्ष, हिंदी विभाग ने कार्यक्रम में आशीर्वचन दिए । डॉ. अनीश कुमार टी के, सदस्य सचिव, नराकास ने स्वागत भाषण दिया और श्रीमती अमिता एस,हिंदी अनुवादक ने कृतज्ञता ज्ञापित की । श्री रमेश ओ, मुख्य प्रबंधक (रा.भा./मा.सं.), हिंदुस्तान ऑर्गेनिक केमिकेल्स लिमिटेड, कोच्ची कार्यशाला में संसाधक वक्ता रहे । राजभाषा कार्यान्वयन और समन्वयकों की भूमिकाविषय पर श्री रमेश ओ ने कक्षाएँ चलाईं ।