Hon’ble Vice-Chancellor Prof.H.Venkateshwarlu was appointed by the Department of Official Language, Ministry of Home Affairs as the Chairman of the Town Official Language Implementation Committee (TOLIC), Kasaragod. The charge was handed over by Shri.K.Sreelatha, Chief Technical Officer, CPCRI & former Member Secretary of TOLIC in a meeting organized on 22.10.2021. The Vice Chancellor said that he is taking this charge entrusted by the Ministry of Home Affairs as a service to the nation. All necessary steps will be taken to promote the official language Hindi among all the Central Government Offices coming under Kasaragod TOLIC; he added. Dr.T.K.Anish Kumar, Hindi Officer is the Member Secretary. The former Member Secretary of TOLIC Smt.K.Sreelatha was honoured in the meeting. Dr.N.Santhosh Kumar, Registrar, Dr.M.Muralidharan Nambiar, Controller of Examinations and Dr.Taru S. Pawar, Head, Department of Hindi felicitated the meeting. Dr.T.K.Anish Kumar, Hindi Officer delivered the welcome speech and Dr.Ram Binod Ray, Assistant Professor, Dept. of Hindi proposed the vote of thanks. A Hindi Workshop on ‘Importance of Official Language Implementation’ was organized for the Member Offices of the TOLIC. Shri.Deepak Kumar, Asst. Manager (OL), Union Bank of India Staff College attended as the resource person.
राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, कासरगोड के अध्यक्ष के रूप में माननीय कुलपति, प्रो.एच वेंकटेश्वरलु को नियुक्त किया गया । 22.10.2021 को आयोजित बैठक में श्रीमती के श्रीलता, मुख्य तकनीकी अधिकारी ,सीपीसीआरआई एवं पूर्व सदस्य सचिव, नराकास द्वारा कार्यभार सौंप दिया गया । कुलपति जी ने कहा कि गृह मंत्रालय द्वारा दिया गए इस प्रभार को देश सेवा के रूप में मानता हूँ । नराकास, कासरगोड के तहत आने वाले सभी केन्द्रीय सरकारी कार्यालयों में राजभाषा हिन्दी को बढावा देने के लिए आवश्क कदम उठाए जाएँगे, उन्होंने जोडा । डॉ. टी के अनीश कुमार, हिन्दी अधिकारी सदस्य सचिव है । नराकास के पूर्व सदस्य सचिव श्रीमती के श्रीलता को बैठक में सम्मानित किया गया । डॉ. एन सन्तोष कुमार, कुलसचिव, डॉ. एम मुरलीधरन नम्बियार, परीक्षा नियंत्रक एवं डॉ. तारु एस पवार, अध्यक्ष, हिन्दी विभाग ने बैठक में आशीर्वचन दिया । डॉ. टी के. अनीश कुमार, हिन्दी अधिकारी ने स्वागत भाषण दिया और डॉ. राम बिनोद रे, सहायक आचार्य, हिन्दी विभाग ने धन्यवाद ज्ञापित किया । नराकास के सदस्य कार्यालयों के लिए “राजभाषा कार्यान्वयन का महत्व” विषय पर एक हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया गया । श्री दीपक कुमार, सहायक प्रबंधक (रा.भा), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ कॉलेज, बैंगलूरु संसाधन वक्ता के रूप में उपस्थित थे ।