हिन्दी कार्यशाला
Hindi Workshop organized
राजभाषा हिन्दी के कार्यान्वयन हेतु केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के नव-नियुक्त कर्मचारियों के लिए 29.10.2021 को एक हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस ऑनलाइन कार्याशाला का उद्घाटन माननीय कुलपति प्रो.एच.वेंकटेश्वरलु जी द्वारा संपन्न हुआ । अपने उद्घाटन भाषण के दौरान माननीय कुलपति जी ने कहा कि केन्द्रीय सरकार की राजभाषा नीति के प्रभावशाली कार्यान्वयन के लिए विश्वविद्यालय में आवश्यक कार्रवाइयाँ की जा रही हैं । नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के नियंत्रक कार्यालय के रूप में केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय द्वारा, कासरगोड में स्थित विभिन्न केन्द्रीय सरकारी कार्यालयों के समन्वयन में राजभाषा कार्यान्वयन के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के लिए योजनाएँ बनाई जा रही हैं, उन्हों ने जोडा । कुलसचिव डॉ. संतोष कुमार.एन ने उद्घाटन सत्र में अध्यक्षता की । हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ.तारु एस.पवार ने आशीर्वचन दिया । श्री के.सुजित, जन संपर्क अधिकारी उद्घाटन समारोह में भाग लिया । हिन्दी अधिकारी डॉ.अनीश कुमार.टी.के ने स्वागत भाषण दिया और कु.सीमा दास कृतज्ञता ज्ञापित की ।
As part of the implementation of the official language Hindi, a Hindi Workshop was organized for the newly appointed employees of the Central University of Kerala on 29.10.2021. The online workshop was inaugurated by Prof.H.Venkateshwarlu, Hon’ble Vice-Chancellor. In his inaugural address, Hon’ble VC said that the necessary actions are being taken by the University for the effective implementation of the Official Language Policy of the Central Government. As the controlling office of the Town Official Language Implementation Committee, the University is planning to organize various programmes for official language implementation in co-ordination with other central government offices in Kasaragod; he added. The inaugural session was chaired by the Registrar Dr.Santhosh Kumar.N. Dr.Taru S. Pawar, Head, Department of Hindi felicitated the function. Shri.K.Sujith, Public Relations Officer attended the inaugural ceremony. Dr.Anish Kumar.T.K, Hindi Officer delivered the welcome speech and Ms.Seema Das proposed vote of thanks.
श्री ईश्वरचन्द्र मिश्र, भूतपूर्व क्षेत्रीय निदेशक, केन्द्रीय अनुवाद ब्यूरो और डॉ.सुधा बालकृष्णन, आचार्य हिन्दी विभाग, केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय ने प्रशिक्षण सत्रों का संचालन किया । श्रीमती अमिता.एस, हिन्दी अनुवादक ने कार्यशाला में कृतज्ञता ज्ञापित की । कु. प्रिया राणा, शोध छात्रा, हिन्दी विभाग ने कार्यक्रम की संयोजिका रही ।
Shri.Ishwarchandra Mishra, Former Regional Director, Central Translation Bureau and Dr.Sudha Balakrishnan, Professor, Department of Hindi, CUK lead the training sessions. Smt.Amitha S, Hindi Translator proposed vote of thanks in the Workshop. Ms.Priya Rana, Research Scholar, Department of Hindi was the convenor of the programme.