INTERACT WITH VC 

हिन्दी प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन - Hindi Training Programme inaugurated


हिन्दी प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन

Hindi Training Programme inaugurated

राजाभाषा कार्यान्वयन के हिस्से के रूप में विश्वविद्यालय के सुरक्षा कार्मिकों और ड्राइवरों के लिए आयोजित

बोलचाल की हिन्दी कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय कुलपति प्रो.डॉ.एच.वेंकटेश्वरलु जी द्वारा किया

गया । यह प्रशिक्षण कार्यक्रम हिन्दी प्रकोष्ठ एवं सुरक्षा स्कंध के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाता है ।

उद्घाटन समारोह में डॉ.एम.मुरलीधरन नम्ब्यार, परीक्षा नियंत्रक एवं डॉ.तारु एस.पवार, अध्यक्ष, हिन्दी विभाग ने

आशिर्वचन दिया । श्री सुरेशन कण्डत्तिल, सहायक कुलसचिव ने स्वागत भाषण दिया और श्री श्रीजित वी, सुरक्षा

अधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया । डॉ.अनीश कुमार.टी.के, हिन्दी अधिकारी ने हिन्दी प्रशिक्षण कार्यक्रम का

परिचय किया । विभिन्न स्कूलों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष एवं अधिकारी गण इस समारोह में उपस्थित थे । उद्घाटन

समारोह में विश्वविद्यालय के अधिकारियों, हिन्दी विभाग के संकाय सदस्यों, सुरक्षा कार्मिकों और ड्राइवरों ने भाग

लिया ।

As part of the Official Language Implementation, a Spoken Hindi Skill Training Programme for the

security personnel and drivers was inaugurated by Hon’ble Vice-Chancellor, Prof.H.Venkateshwarlu.

The programme is jointly organised by the Hindi Cell and Security Wing of the CUK.

Dr.M.Muralidharan Nambiar, Controller of Examinations and Dr.Taru S. Pawar, Head, Department of

Hindi felicitated the function. Shri.Sureshan Kandathil, Assistant Registrar delivered the welcome

speech and Shri.Sreejith.V, Security Officer proposed the vote of thanks. Dr.T.K.Anish Kumar, Hindi

Officer gave an introduction to the training programme. Officers, Faculty Members of the

Department of Hindi, Security Personnel and Drivers of the University attended the inaugural

ceremony.