INTERACT WITH VC 

Hindi Help Pad released - हिन्दी सहायक पुस्तिका का विमोचन


हिन्दी सहायक पुस्तिका का विमोचन

राजाभाषा कार्यान्वयन के हिस्से के रूप में हिन्दी प्रकोष्ठ द्वारा तैयार की गई हिन्दी सहायक पुस्तिका का विमोचन माननीय कुलपति प्रो.डॉ.एच.वेंकटेश्वरलु जी द्वारा किया गया । हिन्दी सहायक पुस्तिका में नेमी टिप्पणियाँ, विभागों, स्कूलोंऔर अनुभागों के नाम, पदनाम, राजभाषा से संबंधित महत्वपूर्ण नियम आदि हिन्दी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दिए गए हैं । यह कर्मचारियों को अपने दैनिक कार्यालयीन कामकाज हिन्दी में करने के लिए सहायता प्रदान करेगी । डॉ.एन.सन्तोष कुमार, कुलसचिव, डॉ.एम.मुरलीधरन नम्ब्यार, परीक्षा नियंत्रक, डॉ.तारु एस.पवार, अध्यक्ष, हिन्दी विभाग, डॉ.अनीश कुमार.टी.के, हिन्दी अधिकारी, विभिन्न स्कूलों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष एवं अधिकारी गण इस समारोह में उपस्थित थे ।

Hindi Help Pad released 

As part of the Official Language Implementation, a Hindi Help Pad prepared by the Hindi Cell was released by Hon’ble Vice-Chancellor, Prof.H.Venkateshwarlu. The Hindi Help Pad contains routine notings, name of the Departments, Schools, Sections, Designations, important rules regarding official language etc. in Hindi and in English. It will be very helpful for the employees to use Hindi language in their day-today office work. Dr.N.Santhosh Kumar, Registrar, Dr.M.Muralidharan Nambiar, Controller of Examinations, Dr.Taru S. Pawar, Head, Department of Hindi, Dr.T.K.Anish Kumar, Hindi Officer, Deans, HODs and the Officers of the CUK were present in the function.